बेड़च नदी की सफाई में जुटे जनप्रतिनिधि और आमजन:‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ के तहत हुआ आयोजन, विरोध भूलकर जोशी-आक्या एक साथ

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को ‘वंदे गंगा जल संरक्षण – जन अभियान’ के तहत बेड़च नदी और उसके घाटों की सफाई की गई। इस जनअभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन, आमजन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस पहल का उद्देश्य जल स्रोतों को साफ-सुथरा और उपयोगी बनाना है। इस अभियान की अगुवाई सांसद सी.पी. जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने की। इनके साथ चित्तौड़गढ़ मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्य भी शामिल हुए। क्लब अध्यक्ष गोपाल जाजू ने बताया कि उनका संगठन हर बार सामाजिक कार्यों में भागीदारी करता है और इस सफाई अभियान में भी उन्होंने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। सफाई के दौरान बेड़च नदी और उसके घाटों से बड़ी मात्रा में गंदगी और मलबा निकाला गया। रिमझिम बारिश के बीच जब यह काम किया गया, तो सभी ने पूरे मन से सफाई की और नदी का सुंदर रूप फिर से सामने आया। घाटों को भी चमकाया गया, जिससे आसपास का माहौल साफ और स्वच्छ दिखने लगा। इस मौके पर सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू किया गया जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता का यह अभियान अब पूरे देश का जन आंदोलन बन चुका है। लोग अब खुद आगे आकर अपने गांवों और शहरों के कुएं, बावड़ियां, नदियां और घाटों की सफाई कर रहे हैं। यह सब जनता की भागीदारी से ही संभव हो पाया है। आने वाले समय में इन जल स्रोतों से स्वच्छ पानी मिलना आसान होगा। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि हम पिछले कुछ समय से लगातार इस तरह की सफाई गतिविधियों में लगे हुए हैं। आगे भी इसी तरह जल स्रोतों की सफाई का कार्य जारी रहेगा ताकि शहर और जिले में पानी की कमी न हो। एक खास बात यह रही कि लंबे समय से जिन दो नेताओं, सी.पी. जोशी और चंद्रभान सिंह आक्या के बीच राजनीतिक मतभेद की चर्चाएं थीं, वे इस कार्यक्रम में एक साथ नजर आए। लोगों के बीच यह दृश्य चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर भी दोनों की साथ मौजूदगी की काफी चर्चा हुई। कार्यक्रम में अतिरिक्त कलक्टर और नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, अनिल ईनानी, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, नवीन पटवारी, राजन माली, नकुल सिंह परिहार समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह सफाई अभियान न सिर्फ नदी को साफ करने का प्रयास था, बल्कि यह भी दिखा गया कि जब जनप्रतिनिधि और आमजन एकजुट होकर काम करें, तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है।

  • Related Posts

    R O- A R O की परीक्षा:मथुरा में 51 सेंटर पर परीक्षा, कड़ी सुरक्षा के बीच 22368 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

    मथुरा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए 51 सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें से 48 सिटी सर्किल में…

    रिपोर्टर के मुंह पर टेप, निशब्द करता VIDEO देखिए:7 बच्चों की मौत पर मौन जिम्मेदारों से आज कोई सवाल नहीं

    झालावाड़ के पिपलोदी स्कूल दुखांतिका पर ये ‘मौन स्टोरी’ है। घटना के एक दिन बाद जब रिपोर्टर ने मंजर देखा, तो वह मौन रह गया। दर्द देखकर वो निशब्द था।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    रिपोर्टर के मुंह पर टेप, निशब्द करता VIDEO देखिए:7 बच्चों की मौत पर मौन जिम्मेदारों से आज कोई सवाल नहीं

    रिपोर्टर के मुंह पर टेप, निशब्द करता VIDEO देखिए:7 बच्चों की मौत पर मौन जिम्मेदारों से आज कोई सवाल नहीं

    R O- A R O की परीक्षा:मथुरा में 51 सेंटर पर परीक्षा, कड़ी सुरक्षा के बीच 22368 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

    R O- A R O की परीक्षा:मथुरा में 51 सेंटर पर परीक्षा, कड़ी सुरक्षा के बीच 22368 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

    डकैती के दौरान गोली लगने से एक डकैत की मौत:घर से दिल्ली जाने का बोलकर निकला था, भाई ने साजिश के तहत हत्या की जताई आशंका

    डकैती के दौरान गोली लगने से एक डकैत की मौत:घर से दिल्ली जाने का बोलकर निकला था, भाई ने साजिश के तहत हत्या की जताई आशंका

    10kg सोना-1000 किलो चांदी के झूले पर विराजे बांके बिहारी:हरियाली तीज पर हरे रंग के वस्त्र धारण किए, 3 km पैदल चलना पड़ रहा

    10kg सोना-1000 किलो चांदी के झूले पर विराजे बांके बिहारी:हरियाली तीज पर हरे रंग के वस्त्र धारण किए, 3 km पैदल चलना पड़ रहा