
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अपने ही विभाग के एक और एएसपी को रिश्वत के रुपयों के साथ पकड़ा है। ASP जगराम मीणा शुक्रवार शाम को झालावाड़ से कार लेकर जयपुर आ रहा था। एसीबी टीम ने शिवदासपुरा टोल नाके पर गाड़ी रुकवा तलाशी ली तो कार में 9.35 लाख रुपए मिले। इन रुपयों के बारे में एएसपी जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद एसीबी ने एएसपी जगराम मीणा के जगतपुरा के केसर नगर स्थित घर में सर्च शुरू कर दी। घर में करीब 30 लाख रुपए नकद मिले हैं। 2 कमरे खुलने बाकी है। रुपयों की काउंटिंग करने के लिए एसीबी ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है। 2 दिन पहले ही भीलवाड़ा किया था तबादला
एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- एएसपी जगराम मीणा लंबे समय से एसीबी की झालावाड़ चौकी पर तैनात था। उसका 2 दिन पहले ही भीलवाड़ा तबादला किया गया था। शुक्रवार को इंटेलिजेंस विंग को सूचना मिली कि एएसपी जगराम मीणा झालावाड़ से भारी मात्रा में रिश्वत लेकर जयपुर आ रहा है। इस इनपुट के आधार पर एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ टीम लेकर शिवदासपुरा टोल पर पहुंच गए। शाम को जगराम मीणा की कार टोल पर पहुंची तो रुकवाकर तलाशी ली। कार में 9.35 लाख रुपए मिले। इन रुपयों के बारे में जगराम कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद टीम ने शिवदासपुरा ले जाकर कार्रवाई शुरू कर दी। जांच में खुलासा होगा पैसे कहां-कहां से लेकर आया
एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश ने बताया- आगे की जांच में खुलासा होगा कि एएसपी जगराम मीणा ये पैसे कहां-कहां से लेकर आया है। बताया जा रहा है कि एएसपी जगराम ने झालावाड़ के कई विभागों से वसूले हैं। ——————- एसीबी के एएसपी के ट्रैप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-: ACB का ASP और 2 दलाल रिश्वत मामले में गिरफ्तार:जयपुर मुख्यालय में था तैनात; डीटीओ समेत कई अधिकारियों से लेता था मंथली बंधी जयपुर एसीबी की टीम ने एसीबी के जयपुर मुख्यालय में तैनात एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा और उनके 2 दलालों को रिश्वत के मामले गिरफ्तार किया है। जयपुर एसीबी की टीम ने एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा और उनके दो दलालों को टेक्निकल एविडेंस के आधार पर गिरफ्तार किया है। (पढ़ें पूरी खबर)