लुधियाना| पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के फैसले का भाजपा ने विरोध किया है। भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने कहा कि जिस राज्य की सबसे बड़ी नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में नीचे से दूसरा स्थान पाए, उसे टैक्स बढ़ाने का कोई अधिकार नहीं। लुधियाना नगर निगम, जो पंजाब की सबसे बड़ी निगम है, देश के 40 बड़े शहरों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में 39वें स्थान पर रही। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। मेहता ने कहा कि निगम में आयुक्त सहित अधिकारियों की बड़ी संख्या है। फिर भी अधिकतर अधिकारी एसी दफ्तरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं। शहर के कई इलाकों में सफाई सेवकों के पास सफाई के लिए जरूरी सामान तक नहीं है। कई महिला सफाई सेवकों को आज भी हाथ से कूड़ा गाड़ी खींचते देखा जा सकता है। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुबह की सफाई 6 बजे से पहले शुरू होकर 8 बजे तक खत्म हो जाती है। जबकि अधिकतर बाजार 9 बजे के बाद खुलते हैं। दुकानदार दुकान खोलते ही सफाई कर कूड़ा सड़क पर फेंक देते हैं।
लखनऊ में उधार के पैसे मांगने पर दुकानदार पर हमला:लोहे की रॉड से सिर फोड़ा, आरोपी फरार; FIR दर्ज
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में उधार के पैसे मांगना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। कल्ली पश्चिम में साइकिल की दुकान चलाने वाले अशोक को डमरू नामक व्यक्ति ने…