
काशी की प्राचीन विरासत और संस्कृति की समझ छात्रों में बढ़ाने के लिए आयोजित काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता ने कई मेधावियों को मंच तक पहुंचाया। जनपद स्तरीय स्पर्धा में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के अच्छा भाषण देने (डिक्लेमशन) एवं प्रस्तुतिकरण में सेवापुरी के मानव दुबे अव्वल ने पहला खिलाब जीता। इसमें काशी विद्यापीठ की आंचल विश्वकर्मा द्वितीय तथा कोतवाली जोन की अनुष्का अग्रवाल ने तीसरा स्थान लाकर बनारस के कण-कण को जजों के सामने पेश किया। इसके अलावा तमाम मेधावी छात्र छात्राओं ने बता दिया कि वे बनारस को कितने बेहतर तरीके से जानते हैं। इसी तरह निबंध में सेवापुरी की नैंसी सिंह पटेल प्रथम, कोतवाली जोन के कौस्तुभ दीक्षित द्वितीय औऱ आराजीलाइंस की आयुषी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रविवार को एक स्कूल में प्रतिभागियों को मेयर डॉ. अशोक कुमार तिवारी एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह एक निजी स्कूल में किया गया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में मेधावियों की प्रतिभाओं की सराहना की गई। कमिश्नर एस. राजलिंगम ने प्रतियोगिता की रूपरेखा और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं को बढ़ावा देने तथा युवाओं में टूरिस्ट गाइड के रूप में करियर विकल्प के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कराई गई थी। प्रतियोगिता में आराजीलाइन, सेवापुरी, काशी विद्यापीठ ब्लॉक एवं नगर निगम के पांचों जोनों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सभी ने अपनी प्रस्तुतियों से जमकर तालियां बटोरीं। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। इनकी रही कार्यक्रम में मौजूदगी इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, डीएम सत्येंद्र कुमार, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, उत्तरी विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह, पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह, डीआईओएस एवं बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, आयुष्मान सिंह, नीलिमा सिंह, राजन सिंह, रणंजय सिंह, मनोज यादव भी रहे। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा का विश्लेषण डॉ. सुधा, मनीषा प्रसाद, मृदुला जायसवाल एवं मधु सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. दिनेश तिवारी एवं डॉ. ज्योतिमा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इन छात्र-छात्राओं को मिले पुरस्कार