
बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव की रहने वाली 25 वर्षीय बिंदु देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह तीसरे बच्चे के जन्म के बाद बीमार हो गई थीं। यह दुखद घटना गुरुवार शाम की है। परिजनों के अनुसार, 8 जुलाई को प्रसव पीड़ा होने पर बिंदु को बेलहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के जरिए एक बच्ची का जन्म हुआ। पहले दिन तक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे, लेकिन अगले ही दिन शाम को बिंदु की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तुरंत भागलपुर के एक प्राइवेट क्लिनिक ले गए, जहां इलाज के दौरान गुरुवार शाम उसकी मौत हो गई। घर में पसरा मातम, बच्चे बेसहारा मौत की खबर सुनते ही गिद्धा गांव में कोहराम मच गया। बिंदु देवी अपने पीछे पति रामरूप यादव, 6 साल का बेटा रोशन कुमार, 5 साल की बेटी अंशु कुमारी, और नवजात बच्ची को छोड़ गई हैं। घर में मां कौशल्या देवी और पिता नरेश यादव सहित सभी परिजन शोक में डूबे हैं। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बेखबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलहर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि “मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर जांच कराई जाएगी।” वहीं बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि “परिजनों की ओर से अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।” परिजनों ने जताई लापरवाही की आशंका हालांकि, परिजनों ने सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने प्राइवेट क्लीनिक की लापरवाही की आशंका जताई है। उनका कहना है कि प्रसव के बाद इलाज में ढिलाई बरती गई, जिससे बिंदु की हालत बिगड़ती चली गई।