
लखनऊ के विकासनगर क्षेत्र की 33 केवी लाइन में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण बड़े इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह करीब 7:35 बजे नबीकोट नंदना ट्रांसमिशन से विकासनगर उपकेंद्र को जाने वाली लाइन एक पक्षी के टकराने से ट्रिप हो गई, जिससे विकासनगर, खुर्रमनगर, शेखूपुरा और साकेत विहार सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। तत्काल राहत देते हुए बिजली विभाग ने खुर्रमनगर ट्रांसमिशन से आपूर्ति बहाल की। उधर, मोहनलालगंज उपकेंद्र भी बुधवार रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ठप रहा, जिससे मऊ, सिसेंडी, कनकहा, गौरा, फत्तेखेड़ा, राजाखेड़ा और शीतलखेड़ा समेत कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। इस बीच काकोरी के दोना गांव में ट्रांसफार्मर बदलने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई। मंगलवार रात लगभग आठ बजे लाइनमैन पूरन अपनी टीम के साथ ट्रांसफार्मर बदलने और लोड चेक करने पहुंचा था। तभी कुछ स्थानीय लोग – जिनमें इब्राहिम, रेहान, हबीब, जावेद, राजा, शहंशाह और पांच अन्य अज्ञात लोग शामिल थे – वहां पहुंचे और कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। आरोप है कि उन्होंने दस्तावेज फाड़ दिए, कर्मचारियों को गालियाँ दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल भी छीन लिया। इतना ही नहीं, ट्रांसफार्मर लाने आए ट्रैक्टर-ट्रॉली और एयर क्रेन को भी वहां से जबरदस्ती भगा दिया गया। मामले की सूचना पर पहुंचे जूनियर इंजीनियर ने सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, धमकी और दस्तावेज नष्ट करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।