
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सावन में यातायात को लेकर नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सावन मास के पहले दिन सुबह 4 बजे से लेकर अंतिम दिन की रात 12 तक नियमावली लागू रहेगी। निर्धारित रूट पर पुलिस टीमें 11 जुलाई से 9 अगस्त तक इसे प्रभावी बनाएंगी। वहीं एक लेन कांवरियों के लिए आरक्षित रहेगी। दर्शनार्थियों एवं कांवरियों की संख्या को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर की राहों को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसके अलावा शहर की सीमा, रिंगरोड, अंदर के लोकल ट्रैफिक संचालन के लिए रूट डायवर्जन तथा वाहन प्रतिबंध क्षेत्र की योजना तैयार की गई है। एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार कांवरियों से सम्बन्धित वाहनों पर भी उक्त डायवर्जन एवं प्रतिबंध लागू होंगे। कांवर लेकर सिर्फ पैदल चलने वाले या हाथ ठेला ट्राली लेकर चलने वाले कांवरियों को उक्त प्रतिबंध से छूट होगी। वाराणसी शहर में आने वाले यातायात का संचालन सुगमता से किया जाएगा। शनिवार से मंगलवार तक 60 घंटे सख्त डायवर्जन सावन के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्रत्येक शनिवार को रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक के लिए लागू रहेगा। इसमें प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित होगी। इसपर किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नेशनल हाईवे के साथ ही साथ चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक हर सोमवार के पहले 60 घंटे का नो व्हीकल जोन रहेगा। यह नियम शनिवार रात 8 बजे से शुरू होकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसी दौरान मैदागिन से चौक गोदौलिया मार्ग भी नो व्हीकल जोन रहेगा। सबसे पहले जानिए बाहरी जनपदों से डायवर्जन प्लान वाराणसी जिले में स्थानीय वाहनों का रूट डायवर्जन रोडवेज व प्राइवेट बसों/सवारी वाहनों का डायवर्जन प्लान आटो एवं ई-रिक्शा के लिए प्रस्तावित ऑप्शनल रूट प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र (NO Vehicle Zone)