
उत्तर प्रदेश की एटीएस ने आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत मऊ जिले के रहने वाले आरोपी शेख मुदस्सिर को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। शेख मुदस्सिर मऊ जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। शेख मुदस्सिर पर 9 गंभीर आपराधिक मुकदमे कई थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। ऐसे में आरोपी शेख मुदस्सिर पुत्र जावेद अपने सभी आपराधिक इतिहास को छुपाते हुए फर्जी तरीके से दूसरे पते पर आधार कार्ड बनवा कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया। और इस पासपोर्ट के आधार पर सऊदी अरब का वीजा प्राप्त कर लिया और कई बार सऊदी अरब की यात्रा भी कर चुका है। ऐसे में एक बार फिर से आरोपी सऊदी अरब जाने के प्रयास में था। यूपी एटीएस को मिले थे इनपुट यूपी एटीएस को आरोपी के बारे में इनपुट मिला था। इसी सूचना के आधार पर तथ्यों की गहनता से गोपनीय रूप से जांच व सत्यापन करने के उपरांत यह स्पष्ट हो गया कि अभियुक्त शेख मुद्दस्सीर पुत्र जावेद निवासी बिचलापुरा थाना सराय लखन्सी जिस पर उपरोक्त मुकदमे पंजीकृत होने के वावजूद अपना पता बदलकर वलीदपुर उत्तर मोहल्ला थाना मोहम्मदाबाद मऊ पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया था। और उस पासपोर्ट के आधार पर वीजा प्राप्त कर सऊदी अरब की कई बार यात्रा किया था तथा फिर से कोई गम्भीर घटना घटित कर विदेश जाने के फिराक मे था कि एटीएस द्वारा अभियुक्त शेख मुद्दस्सीर को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में एटीएस ने वाराणसी के जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के कब्जे से फर्जी पासपोर्ट पैन कार्ड डेबिट कार्ड आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।