
गोरखपुर में चोरों ने कंपोजिट शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज इलाके की है। पुरानी बीज गोदाम के पास स्थित इस दुकान में चोर रोशनदान की जाली तोड़कर घुसे और करीब एक लाख रुपये नकद के साथ शराब की दर्जनों बोतलें लेकर फरार हो गए। मामला सोमवार को सामने आया, जब सुबह दुकान खोली गई।खास बात यह है कि चोरी की यह वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। रात में की गई वारदात, सुबह खुला राज दुकान के संचालक नीरज खरे, जो जंगल सालिकराम शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर नंबर 3 के रहने वाले हैं, ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे उनके कर्मचारी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब कर्मचारी दोबारा दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि रोशनदान टूटा पड़ा है और कैश बॉक्स खाली है। शेल्फ में रखी शराब की कई बोतलें भी गायब थीं। CCTV में कैद हुए चोर सूचना मिलने पर अनुज्ञापी खुद मौके पर पहुंचे और दुकान में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में दो युवक साफ दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपनी शर्ट उतारकर मुंह ढक रखा है। वीडियो में दोनों आरोपी डी-फ्रीजर को बंद करते, कैश बॉक्स से रुपये निकालते और शराब की बोतलें पॉलिथीन में भरते नजर आए। वारदात के बाद दोनों तेजी से मौके से फरार हो गए। गुलरिहा पुलिस को दी गई तहरीर अनुज्ञापी ने सोमवार देर शाम को गुलरिहा थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास के इलाकों के कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।