अमरनाथ यात्रा-4 दिन में 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए:बारिश के बीच 5वां जत्था जम्मू से रवाना; 3.5 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन किया

अमरनाथ यात्रा के पहले 4 दिनों में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए हैं। यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी। समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। इस बीच रविवार को 7502 यात्रियों का 5वां जत्था जम्मू से पहलगाम के नुनवान और कश्मीर के गांदरबल के बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुआ। जत्थे में 5,973 पुरुष, 1,169 महिलाएं, 34 बच्चे, 310 साधु और 16 साध्वी शामिल हैं। 38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से जारी है। समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। अबतक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं। यहां रोज 2000 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन जारी है। अमरनाथ यात्रा से जुड़ी तस्वीरें… अमरनाथ यात्रा मार्ग पर क्या-क्या प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पहलगाम रूट बेहतर
यदि आप अमरनाथ सिर्फ धार्मिक यात्रा के रूप में आ रहे हैं तो बालटाल रूट बेहतर है। यदि कश्मीर के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से जीना चाहते हैं तो पहलगाम रूट बेहतर है। हालांकि इसकी हालत बालटाल रूट के विपरीत है। गुफा से चंदनबाड़ी तक सफर थकान, धूलभरा है। रास्ता पत्थरों वाला और कहीं-कहीं बहुत संकरा है। 48 किमी लंबे जर्जर रूट पर कई जगह रेलिंग गायब है तो कहीं घोड़ों के लिए अलग रास्ता है। भास्कर टीम ने दूसरे दिन का सफर पहलगाम रूट से किया। जैसे ही आप गुफा से इस रूट पर बढ़ते हैं, जवान डॉग स्क्वॉड के साथ मिल जाएंगे। पंचतरणी से आगे बुग्यालों (पहाड़ों पर हरी घास के मैदान) में बैठे जवान दिखेंगे। ये नजारा 14,800 फीट ऊपर गणेश टॉप, पिस्सू टॉप पर भी दिखा। पिछली बार इतनी सुरक्षा नहीं थी। कैसे पहुंचें: यात्रा के लिए दो रूट 1. पहलगाम रूट: इस रूट से गुफा तक पहुंचने में 3 दिन लगते हैं, लेकिन ये रास्ता आसान है। यात्रा में खड़ी चढ़ाई नहीं है। पहलगाम से पहला पड़ाव चंदनवाड़ी है। ये बेस कैंप से 16 किमी दूर है। यहां से चढ़ाई शुरू होती है। तीन किमी चढ़ाई के बाद यात्रा पिस्सू टॉप पहुंचती है। यहां से पैदल चलते हुए शाम तक यात्रा शेषनाग पहुंचती है। ये सफर करीब 9 किमी का है। अगले दिन शेषनाग से यात्री पंचतरणी जाते हैं। ये शेषनाग से करीब 14 किमी है। पंचतरणी से गुफा सिर्फ 6 किमी रह जाती है। 2. बालटाल रूट: वक्त कम हो, तो बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए बालटाल रूट से जा सकते हैं। इसमें सिर्फ 14 किमी की चढ़ाई चढ़नी होती है, लेकिन एकदम खड़ी चढ़ाई है, इसलिए बुजुर्गों को इस रास्ते पर दिक्कत होती है। इस रूट पर संकरे रास्ते और खतरनाक मोड़ हैं। यात्रा के दौरान किन बातों का ध्यान रखें…
यात्रा के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, RFID कार्ड, ट्रैवल एप्लिकेशन फॉर्म अपने साथ रखें। फिजिकल फिटनेस के लिहाज से हर रोज 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलने की प्रैक्टिस करें। सांस वाला योग जैसे प्राणायाम और एक्सरसाइज करें। यात्रा में ऊनी कपड़े, रेनकोट, ट्रैकिंग स्टिक, पानी बॉटल और जरूरी दवाओं का बैग अपने साथ रखें। 3888 मीटर की ऊंचाई पर है अमरनाथ गुफा

  • Related Posts

    सऊदी अरब भाग रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर फरार होना चाहता था आरोपी

    उत्तर प्रदेश की एटीएस ने आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत मऊ जिले के रहने वाले आरोपी शेख मुदस्सिर को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। शेख मुदस्सिर मऊ जिले के सराय लखंसी…

    मेरठ में हाई राइज बिल्डिंग के फ्लैट में चोरी:10 लाख की नकदी समेत कीमती सामान ले गए चोर, बंद था फ्लैट

    मेरठ में हाई राइज बिल्डिंग के एक बंद फ्लैट को चोरों ने खंगाल दिया। फ्लैट के मालिक ने करीब 45 लाख के नुकसान की संभावना जताई है, जिसमें 10 लाख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सऊदी अरब भाग रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर फरार होना चाहता था आरोपी

    सऊदी अरब भाग रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर फरार होना चाहता था आरोपी

    लखनऊ में 262 स्कूल वाहन पर कार्रवाई:RTO चेकिंग के दौरान 155 मिले मानक विहीन और 107 अनफिट

    लखनऊ में 262 स्कूल वाहन पर कार्रवाई:RTO चेकिंग के दौरान 155 मिले मानक विहीन और 107 अनफिट

    मेरठ में हाई राइज बिल्डिंग के फ्लैट में चोरी:10 लाख की नकदी समेत कीमती सामान ले गए चोर, बंद था फ्लैट

    मेरठ में हाई राइज बिल्डिंग के फ्लैट में चोरी:10 लाख की नकदी समेत कीमती सामान ले गए चोर, बंद था फ्लैट

    करनाल में रात को SBI बैंक का बजा सायरन:लोगों ने समझा चोरी; पुलिस पहुंची मौके पर, बैंक था पूरी तरह बंद

    करनाल में रात को SBI बैंक का बजा सायरन:लोगों ने समझा चोरी; पुलिस पहुंची मौके पर, बैंक था पूरी तरह बंद

    गोरखपुर में शराब की दुकान में चोरी-VIDEO:दो चोरों ने एक लाख कैश और शराब की बोतलें चुराई, CCTV में कैद हुई वारदात

    गोरखपुर में शराब की दुकान में चोरी-VIDEO:दो चोरों ने एक लाख कैश और शराब की बोतलें चुराई, CCTV में कैद हुई वारदात

    गोरखपुर पुलिस ने खोली 12 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट:सभी को डाला गया ‘A’ केटेगरी में, पुलिस की निगरानी बढ़ी