
किशनगंज में रेलवे टिकट की अवैध बिक्री पर लगाम कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। रविवार को सीआईबी और एनजेपी टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए मदीना डिजिटल सेंटर में छापेमारी की। यह सेंटर किशनगंज शहर के मारवाड़ी कॉलेज के सामने स्थित है। छापेमारी के दौरान टीम ने दो भावी तत्काल टिकट (मूल्य ₹842.60) और चार पुराने ई-टिकट (मूल्य ₹2,119) जब्त किए हैं। रेलवे अधिनियम के तहत आरोपी गिरफ्तार जांच में सामने आया कि ये सभी टिकटें व्यक्तिगत यूजर आईडी से व्यावसायिक लाभ के लिए बुक की गई थीं, जो कि रेलवे अधिनियम का उल्लंघन है। मामले में बहादुरगंज निवासी युगदेव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत केस संख्या 520/2025 दर्ज किया गया है। आईसी हृदेश कुमार ने दी जानकारी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे आईसी हृदेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। उन्होंने कहा, “इस धंधे में और भी कई दुकानों की संलिप्तता की जानकारी मिली है। आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।” जुलाई 2025 से IRCTC की नई व्यवस्था लागू उन्होंने यह भी बताया कि 1 जुलाई 2025 से IRCTC की नई व्यवस्था लागू हो रही है। इसके तहत केवल रजिस्टर्ड वेबसाइट/एजेंसियां ही ई-टिकट बुकिंग कर पाएंगी। इससे निजी आईडी से टिकटों की दलाली पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।