
बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के नदैल घाट रेड लाइट एरिया में शनिवार शाम एनजीओ की सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान रेड लाइट एरिया से छह लड़कियों और महिलाओं को पुलिस ने उठाया है। हालांकि पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी रहने के कारण पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है, लेकिन छापेमारी की पुष्टि की गई है। पुलिस को सूचना मिली कि नदैल घाट रेड लाइट एरिया में एक नाबालिग लड़की और एक महिला से जबरन धंधा कराया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर बेगूसराय महिला थाना और एनजीओ बखरी पहुंची। सरगना की पहचान की जा रही छापामारी में दौरान घरों की तलाशी में कुछ आपत्तिजनक सामान मिलने की बात भी सामने आई है, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही करीब एक किलोमीटर में फैले रेड लाइट एरिया के सरगना फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस डिटेन की गई लड़कियों और महिलाओं से पूछताछ कर गिरोह का पता लगाने में जुटी है। छुड़ाई गई लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। इधर, धंधा के संरक्षक और सफेदपोश की पहचान की जा रही है।