
उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने लखनऊ में एसोचैम द्वार गोमतीनगर के होटल हयात में आयोजित एमएसएमई सम्मेलन में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अब महाराष्ट्र के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश गन्ना, शीरा और एथेनॉल उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर्स समिट और रोड शो आयोजित किए गए हैं। आबकारी विभाग के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई वाइन उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय फलों से बनी वाइन पर एक्साइज ड्यूटी माफ की गई है। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में 4 वाइन उत्पादन इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। इन इकाइयों में सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है।आबकारी विभाग के राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2017 में जहां राजस्व 14 हजार करोड़ रुपये था, वह 2024-25 में बढ़कर 52,573 करोड़ रुपये हो गया है। ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम की मदद से एक्साइज चोरी पर अंकुश लगा है। सम्मेलन में डॉ. हरि ओम ने एमएसएमई सेक्टर के लिए स्किल्ड वर्कफोर्स की उपलब्धता पर जोर दिया। आईटी विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी नेहा जैन ने एमएसएमई को डिजिटल तकनीक अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ हुआ।