
जांजगीर-चांपा पुलिस ने ट्रेन में दोस्ती कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों ने जांजगीर के प्रमोद कुमार पांडेय से 6.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। घटना 20 मई की है, जब प्रमोद पांडेय का परिवार उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा कर रहा था। ट्रेन में कृष्णानंद सिंह नाम के युवक से मुलाकात हुई। उसने खुद को एम्स ऋषिकेश का एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र बताया। यात्रा के दौरान प्रमोद और कृष्णानंद के बीच बातचीत हुई, जिससे दोनों काफी घुलमिल गए। चोरी हुए बैग को वापस दिलाने का वादा किया यात्रा के दौरान प्रमोद का बैग चोरी हो गया। कृष्णानंद ने रेलवे पुलिस में अपनी पहचान बताते हुए बैग वापस दिलाने का वादा किया। भरोसे में लेकर मांगा उधार कृष्णानंद ने पहले 16 मई को 50 हजार रुपए उधार मांगे, जो उसने 18 जून को लौटा दिए। इससे प्रमोद का विश्वास जीत लिया। फिर प्रमोद के खोए बैग को कुरियर से जांजगीर भिजवाया। 26 मई को कृष्णानंद ने अपने पिता से बात करवाते हुए चंडीगढ़ में जमीन रजिस्ट्री के लिए 6.50 लाख रुपए उधार ले लिए। इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया, जिससे प्रमोद को ठगे जाने का अहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बनाया प्लान, आरोपी को बुलाकर पकड़ा प्रमोद ने इस मामले की शिकायत थाने में की। जांच में जुटी पुलिस ने ठगों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी को प्रमोद का बड़ा भाई बनाया। नोटरी कराने के बहाने आरोपियों को जांजगीर बुलाया। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के विशेषपुर के रहने वाले कृष्णानंद सिंह और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला की देवघटा निवासी सर्वेश पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।