
सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध हुआ। रविवार को सैकड़ों युवकों ने सूरापुर कस्बे में चौक जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोपी चन्द्रसेन (डीह अशर्फाबाद निवासी), अनिल (पहाड़पुर निवासी) और चन्द्रशेखर (गौराटिकरी निवासी) हैं। चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह और कोतवाल श्याम सुन्दर मौके पर पहुंचे। जाम के दौरान कादीपुर रोड, शाहगंज रोड, मुडिला रोड और विजेथुआ रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दुपहिया वाहन चालक गांव के खड़ंजे और चकमार्गों से निकल रहे थे। करौंदीकला थानाध्यक्ष चन्दभान वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। थानाध्यक्ष ने कहा कि जातीय हिंसा भड़काना और धार्मिक भावनाओं को आहत करना कानूनी अपराध है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है। प्रदर्शन में विपिन तिवारी, वैभव पाण्डेय, मदन तिवारी, आश्विनी चौबे, गौरव मिश्र समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।