
गौरेला थाना पुलिस ने 22 जून 2025 को ग्राम गांगपुर में “आपकी पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत चलित थाना लगाया। पुलिस अधीक्षक एसआर भगत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा अपनी टीम के साथ मौजूद रहीं। टीम में उप निरीक्षक रोहित डहरिया, सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण मिश्रा और महिला आरक्षक बबिता सिंह शामिल थे। साइबर ठगी के लिए टोल फ्री नंबर करे शिकायत पुलिस ने ग्रामीणों को भूमि विवाद से बचने की सलाह दी। साइबर ठगी की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत करने को कहा। यातायात नियमों का पालन और हेलमेट का उपयोग करने की अपील की गई। गांव में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना थाने को देने का आग्रह किया गया। पुलिस ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। नए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। अवैध विदेशी नागरिकों की सूचना टोल फ्री नंबर 1800 233 1905 पर देने को कहा गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच राधा बाई, उप सरपंच अखिलेश पांडेय, पंचगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।