
सुपौल के निर्मली थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान से आम वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। इस अभियान के तहत दो दिनों में ही 68 वाहनों से कुल 2 लाख 72 हजार रुपए का चालान वसूला गया है। अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष सियावर मंडल कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार की देर रात तक 28 वाहनों से 1.09 लाख रुपये और रविवार शाम चार बजे तक 40 अन्य वाहनों से 1.64 लाख रुपये चालान के रूप में वसूले गए। जांच के दौरान दस्तावेजों की सख्त जांच वाहन जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, वाहन पंजीकरण और हेलमेट सहित तमाम दस्तावेजों की गहन जांच की गई। पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक भी किया और समझाया कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और वैध दस्तावेज साथ रखना जरूरी है। प्रमुख चौक-चौराहों को बनाया गया केंद्र इस विशेष अभियान के लिए पुलिस ने अंबेडकर चौक, सिपाही चौक, महुआ चौक और जरौली ढाला को केंद्र बिंदु बनाया, जहां पर अलग-अलग समय पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में एसआई विकास कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। आगे भी जारी रहेगा अभियान थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वाहन चलाते समय सभी जरूरी कागजात साथ रखें और नियमों का पालन करें।