सी-मार्ट बंद कर खोले गए प्रीमियम शराब दुकान का विरोध:महिला कांग्रेस ने तत्काल हटाने की मांग रखी, मैनपाट में भी शराब दुकान का विरोध

अंबिकापुर के गांधी चौक में खोली गई प्रीमियम शराब दुकान का महिला कांग्रेस ने विरोध करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। महिला कांग्रेस ने गांधी चौक से शराब दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग की है। सात दिनों में दुकान न हटाने पर कांग्रेस की महिला इकाई ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर मैनपाट में खोले गए शराब दुकान का विरोध करते हुए लोगों ने इसे तत्काल बंद करने की मांग की है। अंबिकापुर के गांधी चौक में नगर निगम के भवन में सी-मार्ट का संचालन को बंद करते हुए यहां प्रीमियम शराब दुकान खोल दी गई है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल ने इसके विरोध में कलेक्टर विलास भोस्कर को ज्ञापन सौंपा। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने खोले गए सी-मार्ट को बंद कर शराब दुकान खोलने को महिला कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। नियमों की अनदेखी कर खोली गई दुकान
महिला कांग्रेस ने कहा कि गांधी चौक अम्बिकापुर का सबसे प्रमुख एवं व्यस्ततम चौराहा है। इस क्षेत्र के 100 मीटर के भीतर दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, नाग मंदिर, शिव मंदिर तथा सर्वेश्वरी आश्रम जैसे कई धार्मिक स्थल स्थित हैं जहाँ महिलाओं एवं श्रद्धालुओं का निरंतर आना-जाना लगा रहता है। इसी क्षेत्र में गांधी स्टेडियम, कलेक्ट्रेट भवन, न्यायालय परिसर, कला केंद्र मैदान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लाइवलीहुड कॉलेज तथा आईटीआई जैसे प्रमुख शैक्षणिक एवं शासकीय संस्थान भी स्थित हैं। ऐसे स्थानों के समीप शराब दुकान का संचालन न केवल शिक्षा के वातावरण को दूषित करेगा, बल्कि छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। गांधी चौक में शराब दुकान का संचालन गलत
महिला कांग्रेस ने कहा कि महात्मा गांधी आजीवन शराब सेवन के कट्टर विरोधी रहे। उनके नाम पर स्थापित चौक पर ही शराब दुकान का संचालन गांधीवादी मूल्यों का सीधे अपमान है। महिला कांग्रेस ने गांधी चौक स्थित प्रीमियम शराब दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने, संवेदनशील क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शराब दुकान को पुनः न खोलने की मांग की है। एक सप्ताह में शराब दुकान नहीं हटी तो महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद गीता प्रजापति, गीता रजक, पूर्णिमा सिंह, प्रीति सिंह, हमीदा बानो, पार्षद मेघा खांडेकर, शकीला सिद्दकी, उर्मिला कुशवाहा, अनीता सिन्हा, सपना सिन्हा सहित महिला कांग्रेस के सदस्य शामिल थे। मैनपाट में भी शराब दुकान का विरोध
मैनपाट में शराब दुकान का स्थानीय नागरिकों ने विरोध करते हुए गुरुवार को दुकान बंद कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मैनपाट में बढ़ते हादसों को देखते हुए मैनपाट के नागरिकों ने कहा कि जब से मैनपाट में शराब दुकान खुली है तब से सड़क दुर्घटना बढ़ गई है। साथ ही पर्यटन क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ी है। असमाजिक तत्वों द्वारा मैनपाट के पर्यटन क्षेत्रों सहित कई जगहों पर हुल्लड़ मचाते देखे जा सकते हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान कुंजबिहारी यादव, मनोज यादव, अनीश यादव, बरकत खान, रामप्रभाव यादव, प्रभु यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    सऊदी अरब भाग रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर फरार होना चाहता था आरोपी

    उत्तर प्रदेश की एटीएस ने आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत मऊ जिले के रहने वाले आरोपी शेख मुदस्सिर को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। शेख मुदस्सिर मऊ जिले के सराय लखंसी…

    मेरठ में हाई राइज बिल्डिंग के फ्लैट में चोरी:10 लाख की नकदी समेत कीमती सामान ले गए चोर, बंद था फ्लैट

    मेरठ में हाई राइज बिल्डिंग के एक बंद फ्लैट को चोरों ने खंगाल दिया। फ्लैट के मालिक ने करीब 45 लाख के नुकसान की संभावना जताई है, जिसमें 10 लाख…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सऊदी अरब भाग रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर फरार होना चाहता था आरोपी

    सऊदी अरब भाग रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर फरार होना चाहता था आरोपी

    लखनऊ में 262 स्कूल वाहन पर कार्रवाई:RTO चेकिंग के दौरान 155 मिले मानक विहीन और 107 अनफिट

    लखनऊ में 262 स्कूल वाहन पर कार्रवाई:RTO चेकिंग के दौरान 155 मिले मानक विहीन और 107 अनफिट

    मेरठ में हाई राइज बिल्डिंग के फ्लैट में चोरी:10 लाख की नकदी समेत कीमती सामान ले गए चोर, बंद था फ्लैट

    मेरठ में हाई राइज बिल्डिंग के फ्लैट में चोरी:10 लाख की नकदी समेत कीमती सामान ले गए चोर, बंद था फ्लैट

    करनाल में रात को SBI बैंक का बजा सायरन:लोगों ने समझा चोरी; पुलिस पहुंची मौके पर, बैंक था पूरी तरह बंद

    करनाल में रात को SBI बैंक का बजा सायरन:लोगों ने समझा चोरी; पुलिस पहुंची मौके पर, बैंक था पूरी तरह बंद

    गोरखपुर में शराब की दुकान में चोरी-VIDEO:दो चोरों ने एक लाख कैश और शराब की बोतलें चुराई, CCTV में कैद हुई वारदात

    गोरखपुर में शराब की दुकान में चोरी-VIDEO:दो चोरों ने एक लाख कैश और शराब की बोतलें चुराई, CCTV में कैद हुई वारदात

    गोरखपुर पुलिस ने खोली 12 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट:सभी को डाला गया ‘A’ केटेगरी में, पुलिस की निगरानी बढ़ी