सांवलिया सेठ के स्वरूप में दिखे शिव शंकर:हजारेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा जन सैलाब, फूलों से सजी झांकी ने मोहा भक्तों का मन

चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार रात को एक खास झांकी सजाई गई। इस दिन महादेव को सांवलिया सेठ के रूप में सजाया गया। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रावण मास में हर दिन भगवान महादेव को अलग-अलग रूपों में सजाया जा रहा हैं। मंदिर के महंत चंद्र भारती महाराज के सानिध्य में यह आयोजन हो रहा है। भक्त बड़ी श्रद्धा और आस्था से सुबह से ही मंदिर पहुंचते हैं। आचार्य श्रवण सामवेदी शास्त्री ने बताया कि हर दिन सुबह 3 बजे से भगवान का रुद्राभिषेक किया जाता है। इसके बाद मंदिर में दिनभर पूजा-अर्चना और अनुष्ठान होते हैं। इस समय मंदिर में 51 लाख महामृत्युंजय जाप का विशेष अनुष्ठान भी चल रहा है। इस अनुष्ठान को 25 ब्राह्मण मिलकर कर रहे हैं। बुधवार को भगवान को सांवरिया सेठ के रूप में सजाने के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन सुनने और झांकी देखने के लिए भक्त रात तक मंदिर में डटे रहे। माहौल बहुत ही भावुक और भक्तिमय हो गया था। इस झांकी को सुंदर और मनोहारी बनाने में कई लोगों का सहयोग रहा। शिवम् फ्लावर शिव माली, नारायण माली, विष्णु माली और दीपक साहू ने इस सजावट में विशेष योगदान दिया। उन्होंने फूलों से सजावट की और झांकी को भव्य रूप दिया। श्रद्धालु इस झांकी को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और भगवान से अपने सुख-शांति की कामना की। मंदिर के पंडितों द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा गया। साफ-सफाई, प्रसाद व्यवस्था और लाइन में दर्शन जैसी व्यवस्थाएं अच्छे तरीके से की गईं।

  • Related Posts

    सोडा गांव के ग्रामीणों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी:100 से ज्यादा लोगों को बाढ़ का खतरा; प्रभारी मंत्री, PCC चीफ भी गुना पहुंचेंगे

    गुना जिले के बमोरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोडा गांव के निवासियों को एयरलिफ्ट करने का…

    नालंदा में ट्रक चालकों के लिए विशेष पहल:डीटीओ कार्यालय में लगेगा आयुष्मान कार्ड शिविर; राशन कार्ड और आधार नंबर बताना होगा

    नालंदा जिले में परिवहन कर्मियों के लिए 4 से 6 अगस्त तक तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर विशेष रूप से ट्रक चालकों, सहायक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    नालंदा में ट्रक चालकों के लिए विशेष पहल:डीटीओ कार्यालय में लगेगा आयुष्मान कार्ड शिविर; राशन कार्ड और आधार नंबर बताना होगा

    नालंदा में ट्रक चालकों के लिए विशेष पहल:डीटीओ कार्यालय में लगेगा आयुष्मान कार्ड शिविर; राशन कार्ड और आधार नंबर बताना होगा

    सोडा गांव के ग्रामीणों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी:100 से ज्यादा लोगों को बाढ़ का खतरा; प्रभारी मंत्री, PCC चीफ भी गुना पहुंचेंगे

    सोडा गांव के ग्रामीणों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी:100 से ज्यादा लोगों को बाढ़ का खतरा; प्रभारी मंत्री, PCC चीफ भी गुना पहुंचेंगे

    कानपुर में डेंगू, मलेरिया के लक्षण वाले बढ़े 25% मरीज:लेकिन जांच में आ रहे निगेटिव, डॉक्टरों ने दिए बचाव ये टिप्स

    कानपुर में डेंगू, मलेरिया के लक्षण वाले बढ़े 25% मरीज:लेकिन जांच में आ रहे निगेटिव, डॉक्टरों ने दिए बचाव ये टिप्स

    लखनऊ में दो महीने में होगी सामान्य से अधिक बारिश:मौसम विभाग ने अगस्त-सितंबर का जारी की भविष्यवाणी, सुबह से छाए बादल

    लखनऊ में दो महीने में होगी सामान्य से अधिक बारिश:मौसम विभाग ने अगस्त-सितंबर का जारी की भविष्यवाणी, सुबह से छाए बादल

    हरदोई में प्रधान के अधिकार सीज:फर्जी बिल वाउचर और टेंडर प्रक्रिया उल्लंघन पर कार्रवाई, 3 सचिवों और तकनीकी सहायकों के खिलाफ भी निर्देश

    हरदोई में प्रधान के अधिकार सीज:फर्जी बिल वाउचर और टेंडर प्रक्रिया उल्लंघन पर कार्रवाई, 3 सचिवों और तकनीकी सहायकों के खिलाफ भी निर्देश

    आईजी के निर्देश पर रात्रि में निकाला फ्लैग मार्च:रीजनल कॉलेज से जीसीए चौराहे तक नजर आई पुलिस, जगह-जगह की नाकाबंदी

    आईजी के निर्देश पर रात्रि में निकाला फ्लैग मार्च:रीजनल कॉलेज से जीसीए चौराहे तक नजर आई पुलिस, जगह-जगह की नाकाबंदी