
सहारनपुर में युवाओं को स्टंटबाजी का नशा सवार है। लगातार स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। युवक अपने साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं। एक युवक को बाइक से स्टंट करने पर 11 हजार रुपए का चालान कटा है। मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र का है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र में एक युवक द्वारा बाइक पर स्टंट करते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को बिना हेलमेट के तेज रफ्तार बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। यह हरकत न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि जान जोखिम में डालने वाला भी है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सहारनपुर पुलिस ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया। जांच के बाद संबंधित बाइक का 11 हजार रुपए का चालान किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें सड़क पर न सिर्फ खुद के लिए बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकती हैं। एसपी सिटी व्योम बिन्दल का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार स्टंट के हुड़दंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो ऐसे मामलों की निगरानी कर रही है। स्टंटबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे वायरल होने की होड़ में इस तरह के जानलेवा स्टंट न करें। कानून का पालन करें और ट्रैफिक नियमों का सम्मान करें। स्टंटबाजी जैसी खतरनाक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।