
लखनऊ महानगर के श्री रामलीला मैदान, सेक्टर-C में श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित अंकित शास्त्री महाराज ने कथा के अंतिम दिन श्रीमद् भागवत की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि यह ग्रंथ भक्ति, प्रेम, ज्ञान और वैराग्य का मार्ग दिखाता है। उनके अनुसार इस कथा को सच्चे भाव से सुनने वाला सभी पापों से मुक्त हो जाता है। समापन पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए समिति के महासचिव हेम पंत ने आयोजन की सफलता का श्रेय अध्यक्ष ललित मोहन जोशी और संयोजक दीपक पांडे दीनू को दिया। कार्यक्रम में आनंद सिंह बिष्ट, नीरद लोहनी, विनोद पंत बीनू समेत कई कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। महिला शक्ति की ओर से भावना लोहनी, भारती पांडे, रसना उप्रेती, सुजाता शर्मा और योग कक्षा की प्रतिभागियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। संजय श्रीवास्तव की देखरेख में नाश्ते से लेकर प्रसाद तक की व्यवस्था की गई।समापन पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा स्थल “जय श्रीकृष्ण” के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।