
अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा में आग लगाने का मामला सामने आया है। आग लगाने वाला शराब के नशे में था और जबरदस्ती रिक्शा में बैठकर रेलवे म्यूजियम के पास ले कर आया था। यहां रिक्शा चालक के साथ मारपीट भी की गई। पहले देखिए, घटना से जुडी तस्वीरें…. ई-रिक्शा चालक प्रेम कुमार ने बताया कि वह नगरा के पास एक परिचित के ढाबे पर खड़ा था। ढाबे पर परिचित का भांजा बाबला भी था। उसे रिक्शा में आगे बैठा लिया था। तभी आरोपी शराबी युवक वहां आया और उसके ई-रिक्शा में बैठ गया। उसने अलवर गेट स्थित रेलवे म्यूजियम के पास बने रेस्टोरेंट पर जाने की बात कही, शराब के नशे में वह गाली गलौज करने लगा। प्रेम कुमार ने बताया कि अचानक उसने मारपीट भी शुरू कर दी और रिक्शा की चाबी छीन ली। खुद रिक्शा चलाकर रेलवे म्यूजियम के पास तक लाया। यहां भी बदतमीजी की और कहा कि रिक्शा को जला दूंगा। वह कहीं से एक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया और रिक्शा में आग लगा दी। किसी तरह आग को बुझाया और पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि देर रात तक पीड़ित ने लिखित में शिकायत नहीं दी।