
मिर्जापुर के भिस्कुरी स्टेडियम में विश्व ओलंपिक दिवस पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिला ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर-सोनभद्र के चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। देखें, 3 तस्वीरें….. समारोह में वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, ताइक्वांडो, कुश्ती, योगासन और फुटबॉल के पांच-पांच खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल से नवाजा गया। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह संयुक्त सचिव एस.पी. त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री पटेल ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए तहसील स्तर पर खेलों के विकास के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे जनपद में खेल गतिविधियों के विकास के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह समेत विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया।