
राजधानी लखनऊ में डांस प्रेमियों के लिए दो दिवसीय डांस इवेंट ‘फील द हीट डांस कैंप 2025’ का समापन हुआ। इस आयोजन को फीट ऑन फायर आर्टिस्ट हब के संस्थापक अभय सिंह चौहान ने आयोजित किया। इवेंट का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को देश के भीतर ही विश्वस्तरीय डांस ट्रेनिंग उपलब्ध कराना था, जिससे उन्हें बाहर जाकर सीखने की जरूरत न पड़े। कार्यक्रम सेंट डोमिनिक सैवियो कॉलेज में शुरू हुआ, जहां मुंबई से आए दिग्गज कोरियोग्राफर्स वैभव दीक्षित, मुकेश गुप्ता, लियोनल सिक्वेरा, त्रिशिता सेन गुप्ता, मिर इमरान और तान्या भूषण ने बच्चों को बॉलीवुड, हिप-हॉप और कंटेम्परेरी डांस की बारीकियां सिखाईं। स्टेप अप फिल्म्स स्टूडियो, ब्रॉडवे डांस स्टूडियो और रॉकिंग इवेंट हब आयोजन के सहयोगी संस्थान रहे। दैनिक भास्कर इस आयोजन का डिजिटल मीडिया पार्टनर रहा। कार्यक्रम से जुड़ीं 2 तस्वीरें देखिए… शहीदों को डांस के जरिए दी श्रद्धांजलि इवेंट के दूसरे दिन यानी 29 जून की शाम 6 से रात 8 बजे के बीच एक विशेष श्रद्धांजलि शो का आयोजन किया जाएगा। यह शो पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को समर्पित रहा। डांस के माध्यम से वीर जवानों को याद किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक शामिल हुईं। उन्होंने न सिर्फ बच्चों की मेहनत की सराहना की, बल्कि हाल ही में हुए सिंदूर ऑपरेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह देश की सुरक्षा के लिए आतंकियों को सबक सिखाया, वह अद्वितीय है। हमारे जवानों की कुर्बानी को यह राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा। नम्रता पाठक ने बच्चों के हुनर की सराहना करते हुए कहा, आज जो बच्चे मंच पर आत्मविश्वास के साथ डांस कर रहे हैं, वही आगे चलकर अपने पैरों पर खड़े होकर देश का नाम रोशन करेंगे। ये बच्चे अपने हुनर से खुद को आर्थिक रूप से भी सक्षम बनाएंगे।