
गोरखपुर जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कुशीनगर के अनुराग मौर्य और अनूप गौड़ तथा गोरखपुर के मोहित कुमार के रूप में हुई है। गिरोह का तरीका था कि वे आउटर पर खड़ी या धीमी चलती ट्रेनों में खिड़की या गेट पर बैठे यात्रियों के मोबाइल को डंडे से गिरा देते थे। फिर मौका देखकर मोबाइल लेकर भाग जाते थे। यदि कोई यात्री विरोध करता था तो अन्य साथी पत्थर बरसाकर भागने का रास्ता बना लेते थे। आरोपी गोरखपुर, छावनी और डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशनों के आउटर को अपना निशाना बनाते थे। वे शहर में किराए का कमरा लेकर वारदात की योजना बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से 1.80 लाख रुपये कीमत के छह स्मार्टफोन बरामद किए हैं। जीआरपी एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। इस दौरान इंस्पेक्टर जीआरपी विजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।