
रीवा नगर निगम की टीम ने शनिवार शाम बिछिया थाना क्षेत्र में मौजूद शराब दुकान पर कार्रवाई की। बताया गया कि शराब दुकान से सड़क पर गंदगी फैलाई गई थी। सड़क घेरकर अपना बोर्ड लगाया गया था। दुकान के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगता था। नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया नगर निगम की राजस्व टीम ने 21 जून को आर के कार बाजार द्वारा पार्किंग और सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर व्यापार किए जाने और आवागमन बाधित करने के कारण वाहन जब्त करते हुए चालानी कार्यवाही की। साथ ही कॉम्प्लेक्स में शराब दुकान द्वारा खाली बोतलें बाहर सड़क के आसपास फेंकने और रास्ते में बोर्ड लगाकर अतिक्रमण किया गया था। इसलिए शराब दुकान पर भी कार्यवाही की गई है। शराब दुकान को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की भी चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही खाद्य दुकानों पर भी अव्यवस्था फैलाने के चलते चालानी कार्यवाही की गई। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा वार्ड क्रमांक 42 के भ्रमण के दौरान महामृत्युंजय कॉम्प्लेक्स स्थित आर के कार बाजार की दुकान द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गाड़ियां खड़ी कर अतिक्रमण करने की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिसमें कार्यवाही करते हुए कुल 10,000 रुपए की चालानी राशि वसूल की गई है। इस कार्यवाही में उपायुक्त एम.एस. सिद्दीकी, सहायक राजस्व अधिकारी नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रवि मिश्रा, अतिक्रमण दल और राजस्व अमला मौजूद रहा।