
मुंगेली के आदर्श कृषि उपज मंडी परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘योग संगम, हरित योग’ थीम के साथ जिला स्तरीय योगाभ्यास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मौजूद रहे। योगाचार्य विवेक केशरवानी और पुरुषोत्तम जायसवाल ने प्राणायाम सहित विभिन्न योग विधाओं का प्रशिक्षण दिया। साव बोले- दिनचर्या में शामिल करें योग उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ तन और मन के लिए योग जरूरी है। उन्होंने लोगों से योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। विधायक मोहले ने कहा कि योग से शांति और आत्मसंतुष्टि मिलती है। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में योग स्वस्थ भारत की दिशा में नई क्रांति ला रहा है। कार्यक्रम के समापन पर योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आमजन उपस्थित रहे।