
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कार्य अब शीघ्र शुरू होने वाला है। इसके साथ ही मेरठ–हस्तिनापुर–बिजनौर (63.5 किमी) नई रेलवे लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को भी स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है। इसके बाद अंतिम स्वीकृति के लिए नीति आयोग, वित्त मंत्रालय और राज्य सरकार जैसे विभागों से अनुमोदन लेना आवश्यक होगा। अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के व्यापक विकास की दिशा में काम चल रहा है। प्रदेश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल 157 स्टेशनों को चरणबद्ध ढंग से आधुनिक रूप प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी मेरठ सांसद अरुण गोविल द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। मेरठ सिटी स्टेशन की प्रस्तावित योजना में मुख्य और द्वितीय प्रवेश द्वार पर आधुनिक स्टेशन भवनों का निर्माण, विस्तृत प्रतीक्षालय, 12 और 6 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्मों का उन्नयन, लिफ्ट व एस्केलेटर, पार्किंग स्थल और अन्य यात्री सुविधाओं को शामिल किया गया है।