
अहमदाबाद में रहने वाली और ओनएनजीसी में काम करने वाली एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। उसे किसी अनजान नंबर से कॉल किया और खुद को TRAI अधिकारी बताया। इसके बाद महिला को डिजिटली गिरफ्तार कर अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर उससे कुल 1.36 करोड़ रुपए वसूले गए। 31 मई को आया था कॉल जब आरोपियों ने 50 लाख और मांगे तो महिला ने अपने रिश्तेदारों को इस बारे में बताया और पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। महिला ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई। गोवा में रहने वाली 51 वर्षीय महिला ONGC में सीनियर असिस्टेंट के पद पर काम करती हैं। 31 मई को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि दो घंटे में आपका फोन बंद हो जाएगा। महिला ने अनजान नंबर पर कॉल करके पूछा कि मेरा फोन क्यों बंद हो रहा है, तो कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि ट्राई कंपनी से बोल रहा हूं और हमारे सीनियर अधिकारी आपको कॉल करेंगे। जिसके बाद महिला को व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया जिसमें पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति दिखाई दिया। कहा- 2 करोड़ का कालाधन आपका आधार कार्ड लिंक है
कॉल करने वाले ने खुद को बॉम्बे सीबीआई से बोलते हुए बताया। उसने कहा, केनरा बैंक में 2 करोड़ रुपये का कालाधन है, जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है। आप इस कालेधन में शामिल हैं। इसलिए हमारे अधिकारी आपसे पूछताछ करेंगे। आप पूरी जानकारी लिख लें। उसके बाद महिला को दूसरे नंबर से व्हाट्सएप ऑडियो कॉल आया, जिसमें कॉलर ने महिला से कहा कि आपके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है, इसलिए आपसे आगे पूछताछ करनी होगी। अपना फोन स्विच ऑफ न करें।