
ललितपुर में दो एकड़ जमीन के विवाद ने एक परिवार में खून-खराबा कर दिया। छोटे भाई ने अपने बेटों और बहुओं के साथ मिलकर 70 वर्षीय बड़े भाई पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल बुजुर्ग की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 7 बजे की है। ग्राम भौंटा निवासी छलौने पुत्र हल्के बरार जामनी नदी के बमराना घाट पर शौच के लिए गए थे। इसी दौरान उनका छोटा भाई ध्यानी अपने तीन पुत्रों और बहुओं के साथ वहां पहुंचा। सभी के हाथों में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी थी। उन्होंने छलौने पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। देखें 4 तस्वीरें… परिजनों को सूचना मिलने पर छलौने को पहले मड़ावरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उन्हें ललितपुर रेफर कर दिया गया। शाम 6 बजे ललितपुर अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे शक्ति ने बताया कि विवाद दो एकड़ जमीन को लेकर था। यह जमीन उनकी दादी के नाम थी। छोटे चाचा ध्यानी ने इसे अपने नाम करा लिया था। इसका विरोध उनके पिता कर रहे थे। मृतक के दो बेटे और तीन बेटियां हैं।