
पंजाब में फरीदकोट में आज थाना जैतो पुलिस ने बाइक सवार 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 1850 नशीली गोलियां बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश सिंह उर्फ रवि निवासी गांव मेहमा सरकारी नजदीक गुरुद्वारा साहिब जिला बठिंडा और मंगलदीप सिंह उर्फ मंगा निवासी कोटली अबलू जिला श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि थाना जैतो की पुलिस पार्टी संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व गश्त के संबंध में रामगढ़ (भगतुआना) चौराहे पर मौजूद थी। इस दौरान भगतुआना से बाइक पर सवार 2 युवकों को शक के बिनाह पर काबू किया गया और तलाशी लेने पर उनसे 1850 नशीली गोलियां बरामद हुईं। इस मामले में डीएसपी जैतो मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों पर थाना जैतो में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और अब इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है ताकि उनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक की जांच की जाएगी।