भास्कर न्यूज| लुधियाना पंजाब सरकार की ओर से डेयरी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे दो हफ्तों के डेयरी प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे बैच का समापन डेयरी प्रशिक्षण और विस्तार सेवा केंद्र, बीजा (लुधियाना) में हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी एवं केंद्र प्रभारी दलबीर कुमार ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए विभाग की योजनाओं के तहत 2, 5, 10 और 20 पशुओं के डेयरी यूनिट स्थापित करने पर लोन केस तैयार कर सब्सिडी दी जाती है। साथ ही मिल्किंग मशीन, चारा हार्वेस्टर जैसी आधुनिक मशीनों पर भी सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ उपलब्ध है। कार्यक्रम में लुधियाना, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मालेरकोटला जिलों के छात्रों ने व्यावसायिक डेयरी प्रशिक्षण लिया। दलबीर कुमार ने बताया कि डेयरी प्रशिक्षण का अगला (पांचवां) बैच 21 जुलाई से शुरू होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने जिले के डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास कार्यालय में फार्म भरकर भाग ले सकते हैं। समारोह के दौरान हरविंदर सिंह (क्लर्क), हरिंदर सिंह (स्टेनो), राजन (डीडीआई-2) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
लखनऊ में उधार के पैसे मांगने पर दुकानदार पर हमला:लोहे की रॉड से सिर फोड़ा, आरोपी फरार; FIR दर्ज
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में उधार के पैसे मांगना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। कल्ली पश्चिम में साइकिल की दुकान चलाने वाले अशोक को डमरू नामक व्यक्ति ने…