
सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र में बिज्जूवाली और गोरी वाला की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया है। दोनों समितियों में 10-10 सदस्यों का चयन किया गया है।बिज्जूवाली में 1 जून और गोरी वाला में 7 जून को चुनाव प्रस्तावित थे। 17 जुलाई को उम्मीदवारों की सूची जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 16 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई थी। डबवाली स्थित सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। 17 जून 2025 को नामांकन पत्रों की जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। 23 जून को नामांकन वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन से पहले ही दोनों पैक्स के सदस्यों में आपसी सहमति बन गई। 3 गैर-कृषक सदस्यों का चयन सहायक रजिस्ट्रार संजीव ने बताया कि दोनों समितियों में 7 कृषक और 3 गैर-कृषक सदस्यों का चयन किया गया है। सर्वसम्मति से चुनाव होने के कारण मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।