
हरियाणा के जींद में गुरु पूर्णिमा के दिन छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने, रेप करने, बंधक बनाने के आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान भी दर्ज करवाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जींद के एक प्रतिष्ठित स्कूल का साइंस टीचर दीपक 10 जुलाई को 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस संबंध में शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि दीपक नामक एक स्कूल टीचर उसकी 17 वर्षीय बेटी को उनके घर के पास से शाम को भगा ले गया। पुलिस ने 12 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 12 दिन बाद शहर थाना पुलिस ने आरोपी साइंस टीचर दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छात्रा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज करवाए हैं। छात्रा के बयानों के आधार पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ पोस्को एक्ट में मामला दर्ज किया है। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।