
जांजगीर चांपा में भारतीय जनता पार्टी 25 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर काला दिवस मनाएगी। इस संबंध में जिला के प्रभारी मंत्री और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस वार्ता की। चौधरी ने 1975 के आपातकाल को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने अपनी जिद के लिए देश में इमरजेंसी लगाई। उन्होंने बताया कि आपातकाल में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगा दी गई। मीडिया को प्रतिबंधित किया गया और न्यायालय के अधिकारों में भी हस्तक्षेप किया गया। चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान की भी निंदा की। महंत ने मानसून सत्र में विधायकों को डंडा लेकर आने की बात कही थी। वित्त मंत्री ने कहा कि यह आपातकालीन मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस के चाल और चरित्र को समझ चुकी है। कांग्रेस ने परिवार पूजा की शुरुआत की – वित्त मंत्री वित्त मंत्री ने कहा कि आपातकाल के विरोध में 1 लाख 40 हजार से अधिक मीसा बंदियों को जेल भेजा गया। कांग्रेस ने ‘इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया’ का नारा देकर व्यक्ति पूजा और परिवार पूजा की शुरुआत की। लोक तंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस – OP चौधरी भारतीय जनता पार्टी ने आपात काल के दौरान जेल गए मीसा बंदियो के सम्मान और लोक तंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस को बेनकाब करने के लिए 25 जून का दिन तय किया है और कांग्रेस के संविधान विरोधी नीति को उजागर करने की तैयारी की है।