
कानपुर की गुजैनी पुलिस ने चार पहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा। शातिर तड़के घर के बाहर कारों को चोरी कर उन्हें कटवाकर उनके पार्ट्स को दूसरे जिलों में बेच देते थे। आरोपियों की पहचान फिरोजाबाद के हाजीपुरा निवासी अयूब अली और मशरूरगंज का फरीद कुरैशी एवं आगरा के महुआखेड़ा का धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। मंगलवार दोपहर पुलिस से इन्हें न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से गाड़ियों के पांच टायर और पार्ट्स बरामद हुए हैं। गुजैनी इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार तड़के गुजैनी हाइवे पर लोहे वाले पुल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी तीन संदिग्ध टहलते दिखे। पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की तो वह हड़बड़ाने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उनकी तलाशी ली तो आरोपियों के पास से वाहन चोरी करने वाले उपकरण बरामद हुए। सख्ती बरतने पर आरोपियों ने वाहन चोरी करने की बात बताई। कहा कि वे तीनों लोग शातिर चोर हैं। सुनसान और सीसीटीवी कैमरों की नजरों से दूर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बर्रा, गोविंदनगर और नौबस्ता आदि इलाकों से कारें चोरी करने की बात कबूल की है। बताया कि वे लोग हमेशा तड़के ही गाड़ियों को चोरी करते हैं। उस वक्त भी वे सभी कार चोरी करने ही निकले थे। अब तक जितनी कारें चोरी की हैं। उन्हें कटवाकर उनके पार्टस को दूसरे जिलों में बेचा हैं।