गोरखपुर में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। SSP गोरखपुर के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जुड़े कुल 12 अपराधियों को दुराचारी घोषित किया गया है। इन सभी के खिलाफ “A” केटेगरी की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है, ताकि इनकी आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। पुलिस जांच में सामने आया कि इन अपराधियों का लंबा और गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है, जिनमें लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी, दलित उत्पीड़न, पशु क्रूरता, पाक्सो एक्ट और गोवध जैसे संगठित अपराध शामिल हैं। इन अपराधियों पर की गई कार्रवाई • थाना गीडा: अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ टिंकु, रामाशीष चौहान • चौरीचौरा: अमन सोनकर • हरपुर बुदहट: हरिराम पासवान, मनोज यादव • बेलघाट: सुनील सिंह • सहजनवां: राकेश गौतम • शाहपुर: जयप्रकाश उपाध्याय • रामगढ़ताल: जितेन्द्र सोनकर, रामलखन • खोराबार: चन्द्रेश पासवान उर्फ गोली • चिलुआताल: राहुल सिंह इन अपराधियों के खिलाफ 15 से 20 तक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। कई आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, 307 (हत्या का प्रयास), 420 (धोखाधड़ी), गोवध निवारण अधिनियम और दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत केस चल रहे हैं। कुछ अपराधियों पर एक ही थाने में बार-बार गंभीर मामले दर्ज हुए हैं, जो इनके सक्रिय आपराधिक रुझान को दर्शाते हैं। पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद अब इनकी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोबारा अपराध करने की कोशिश पर त्वरित कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई एसएसपी के स्तर से अपराध नियंत्रण और प्रभावी मॉनिटरिंग के तहत की गई है।
सऊदी अरब भाग रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर फरार होना चाहता था आरोपी
उत्तर प्रदेश की एटीएस ने आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत मऊ जिले के रहने वाले आरोपी शेख मुदस्सिर को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। शेख मुदस्सिर मऊ जिले के सराय लखंसी…