
हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी और विवेचक दरोगा सतेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरअसल,मामला 26 जुलाई का है जब गांव इकलैड़ी में दोपहर करीब सवा दो बजे बेगराज पर उनके पड़ोसियों ने हमला किया था। तोताराम, विषय उर्फ गुल्ला, रवि, अभिषेक, आकाश और प्रेमपाल ने जान से मारने की नियत से ब्लेड से हमला कर दिया था। घायल बेगराज को नगर के गढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के संबंध में घायल के भाई कृष्ण ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लापरवाही मिली तो हुई कार्यवाही एसपी ज्ञानंजय सिंह के अनुसार, थाना प्रभारी और विवेचक ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया था। लेकिन घटना के बाद से ही आरोपियों को जेल नहीं भेजा गया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद लापरवाही सामने आई। इसके बाद एसपी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही विनोद पांडेय को कपूरपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है।