
कानपुर में एक स्क्रैप कारोबारी के तीन ऑडियो सामने आए हैं। जिसमें वो अपने भाई से बात कर रहा है। ऑडियो से पता चल रहा है कि उसका अपने भाई से सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इन्हीं कॉल्स में आरोपी स्क्रैप कारोबारी मुख्यमंत्री डीएम और पुलिस कमिश्नर तीनों को गालियां दे रहा है। सोमवार देर शाम जब ऑडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा तो आरोपी स्क्रैप कारोबारी के खिलाफ चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। देर रात चकेरी पुलिस ने आरोपी स्क्रैप कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी के मुताबिक मंगलवार को आरोपी को जेल भेजा जाएगा। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय के मुताबिक सनिगवां गांव चकेरी निवासी प्रदीप कुमार तिवारी स्क्रैप कारोबारी है। लगभग तीन दिन पहले उसका अपने भाई से कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनों तरफ से मारपीट और गाली गलौज हुई थी। उसी दिन विवाद के बाद कारोबारी की अपने भाई से तीन बार फोन पर बात हुई थी। साढ़े आठ मिनट की कॉल पर 175 गालियां सोशल मीडिया पर स्क्रैप कारोबारी प्रदीप की तीन कॉल रिकार्डिंग सामने आई है। जिसमें वो अपने भाई के अलावा मुख्यमंत्री, सीएम और पुलिस कमिश्नर के बारे में अपमानजनक बाते कहीं। तीन कॉलें साढ़े आठ मिनट की है जिसमें आरोपी ने 175 गालियां दी। हर एक वाक्य में वो दो से तीन गालियां दे रहा था। इसके अलावा अपने भाई को भी अपशब्द कह रहा था। उसके भाई ने उसे बात करते हुए टोका भी कि तुम अधिकारियों और मुख्यमंत्री के बारे में क्या बोल रहे हो होश में हो। इस पर भी आरोपी माना नहीं और लगातार अपशब्दों का प्रयोग करता रहा। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसीपी के मुताबिक इस मामले में चकेरी में तैनात दरोगा सलमान खान वादी बने हैं। मामले में विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।