
बीते दो साल का अटका पड़ा खरीफ फ़सल का मुआवजा आदि मांगों को लेकर किसानों की माधोगंज में किसान सभा हुई। इसमें किसानों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से जल्द किसानों की मांगे पूरी करंने की मांग की अन्यथा अब टोंक कलेक्टर का घेराव कर किसान जयपुर कूच करेंगे। किसान नेता रतन खोखर ने बताया कि भाजपा सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। जिसे टोंक जिले का किसान अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये भाजपा सरकार किसान की तरफ अनदेखी कर रही है। इससे किसानों में आक्रोश है। भाजपा सरकार शेखावाटी व सीकर में खरीफ 2023, 2024 का फसल खराबे का मुआवजा व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम 20 जून को बैंक खातों में डाल दिया, जबकि टोंक जिले के किसानों के खाते में मुआवजा राशि नहीं डाली गई है। यह टोंक जिले के किसानों के साथ अन्याय है। आज किसान सभा कर भजन सरकार को अवगत कराया है कि यह सरकार भेदभाव बंद करें अन्यथा अब किसान अब जयपुर कूच करेंगे। किसान सभा में किसान महापंचायत के प्रदेश मंत्री रतन खोखर, किसान बन्ना थाखर, राजाराम झूरिया, देवाराम खरेटा, सीताराम सांदीवाल, सुरेंद्र खर्रा, बजरंग जानी बिल्लामाता, प्रदीप तोगडा, राधेश्याम नाई, शंकर चोपड़ा, शंकर भदाला, परसराम चौधरी, लालाराम प्रजापत आदि किसान नेता और किसान मौजूद थे।