
कासगंज के कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला हंसी में शुक्रवार को एक नामकरण समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना हो गई, जिसमें एक 25 वर्षीय युवक सूरज को गोली लग गई। गोली लगने के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। गांव निवासी रहीस पाल के नाती का नामकरण संस्कार चल रहा था, जिसमें गांव के ही कुछ लोग दावत में शामिल हुए थे। इस दौरान युवक मंजू द्वारा तमंचे से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। उसी दौरान दावत में खाना खा रहे सूरज को गोली जा लगी, जो सीने के पास लगी बताई जा रही है। घायल सूरज को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि तमंचा कहां से आया और फायरिंग करने वाला युवक मंजू फिलहाल कहां है। प्रशासन ने कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग को लेकर पहले ही सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं। बावजूद इसके, इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।