
अजमेर रेंज के आईजी राजेंद्र सिंह के निर्देश पर अब रात्रि गश्त के दौरान पूरे शहर में सभी पुलिस थानों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। जिसमें रात्रि गश्त अधिकारी सहित थाना अधिकारी मय दल शामिल होंगे। साथही विभिन्न चौराहे पर नाकाबंदी लगाकर वाहनों की चेकिंग भी की जाएगी। रेंज आईजी राजेंद्र सिंह के निर्देश पर बुधवार रात्रि से इसे शुरू कर दिया गया है। देर रात रीजनल कॉलेज चौराहे पर सभी पुलिस थानों का दल एकत्रित हो गया। जहां से रात्रि गश्त अधिकारी को सीओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में शहर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा। उसके बाद कलेक्ट्रेट से शुरू होकर जीसीए चौराहे तक आया। इस दौरान बीच-बीच में अचानक नाकाबंदी लगाकर वाहनों को भी चेक किया गया। सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि आईजी सिंह के निर्देश पर अब इस तरह रात्रि गश्त के साथ नाकाबंदी व फ्लैग मार्च योजना निकाला जाएगा।